कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय को 6 डेजर्ट कूलर भेंट
जोधपुर(डीडीन्यूज),कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय को 6 डेजर्ट कूलर भेंट।कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय में शुक्रवार को रोगियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए 6 डेजर्ट कूलर भेंट किए गए। ये कूलर दो परिवारों द्वारा अपने दिवंगत प्रियजनों की स्मृति में दिए गए हैं।
स्वर्गीय सुखदेव आत्माराम विनय जमना जाजू की स्मृति में सुशीला पुखराज जाजू ने 5 डेजर्ट कूलर अस्पताल को भेंट किए। इसी तरह, स्वर्गीय सत्यनारायण अशोक कुमार तापड़िया की स्मृति में लीला देवी राजकुमारी तापड़िया ने 1 डेजर्ट कूलर भेंट किया।
भगवान गणपति को लगाया छप्पन भोग
अस्पताल अधीक्षक डॉ.सीआर चौधरी,डॉ.संदीप गौड़,डॉ.अशोक कुवाल और नर्सिंग प्रभारी ने इन डेजर्ट कूलरों को सप्रेम स्वीकार किया। उन्होंने दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये कूलर मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को गर्मी से राहत देने में काफी मददगार होंगे।इस नेक पहल की अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ द्वारा सराहना की गई।