Doordrishti News Logo

माता का थान से नागौर रोड तक फोर लेन निर्माण के लिए 58.62 करोड़ मंजूर

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में माता का थान से आंगणवा सुरपुरा होते हुए नागौर रोड तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए 58 करोड़ 62 लाख रूपए की वित्तीय मंजूरी दी है। गहलोत के निर्णय से अब फोर लेन सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू हो जाएगा। निर्माण के बाद क्षेत्र में संचालित उद्योगों के लिए माल परिवहन तथा अन्य यातायात में आसानी हो सकेगी तथा उद्योगों को गति मिल सकेगी। अभी यह सड़क सिंगल लेन होने के कारण क्षेत्रीय निवासियों को यातायात समस्या के साथ-साथ आवागमन में भारी परेशानी होती है।

उल्लेखनीय है कि सुरपुरा बांध को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। सड़क के फोर लेन निर्माण होने से आने वाले पर्यटकों का आवागमन सुगम हो सकेगा। आंगणवा में प्रस्तावित मंडी के लिए भी आस-पास के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को आवागमन में आसानी होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: