57 वां इंजीनियर्स डे 15 को मनाया जाएगा
जोधपुर,57 वां इंजीनियर्स डे 15 को मनाया जाएगा।दी इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स सेन्टर के सभागार में आगामी 15 सितम्बर को 57 वाॅ इंजीनियर्स डे समारोह ड्रायविग ससटेनेबिलिटी वीथ इंजीनियरिंग सोल्यूसन एंबेरसिंग दी लेटेस्ट एआई ड्रीवन टेक्नोलोजी थीम पर आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – दुपहिया एम्बुलेंस और दुपहिया वाहनों में एयरबैग लगाए जाने चाहिए
दी इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स, इंडिया जोधपुर लोकल सेन्टर के मानद सचिव ई.रेशमा राम हुडडा ने बताया कि इस वर्ष 57 वा इंजीनियर्स डे समारोह दी इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स, इंडिया जोधपुर लोकल सेन्टर, सतीष कुन्ती गोयल फाउंडेशन, जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर नवनिर्मित प्रो.जीके अग्रवाल ओडिटोरियम,प्रो.एसएन गोयल कोंफ्रेंस हाल तथा ई.सुरेश मोदी कांफ्रेंस हाल का उद्धाटन भी किया जााएगा। उन्होने बताया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गज सिंह होंगे। अध्यक्षता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के डायरेक्टर प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल करेंगे।
इस अवसर पर भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के पूर्व डायरेक्टर राधेश्याम सोनी,प्रो.एससी गोयल मेमोरियल लेक्चर प्रस्तुत करेंगे। भारत रत्न मोक्क्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जीवनी पर भी प्रकाश डाला जायेगा। सतीश कुन्ती गोयल फाउंडेशन इंटरनेशनल अवार्ड के साथ साथ ओडिटोरियम व कोंफेंस हाल के निर्माण हेतु सहयोग करने वालो को भी सम्मानित किया जाएगा।
इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स सेन्टर के चेयरमेन ई.एमएम अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन किया जा चुका है।