टैक्सी में लादी गई 56 पेटी अवैध शराब बरामद

जोधपुर,टैक्सी में लादी गई 56 पेटी अवैध शराब बरामद।शहर की विवेक विहार पुलिस ने मोगड़ा-सालावास रोड पर एक टैक्सी से 56 पेटी अवैध शराब को बरामद किया है। टैक्सी चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें – जानलेवा हमला,गाड़ी में तोड़फोड़ करने के प्रकरण दर्ज

थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि रात्रिकालीन गश्त में मोगड़ा- सालावास रोड पर एक टैक्सी को रुकवाया गया। टैक्सी में अवैध शराब की 56 पेटियां मिली। जिस पर चालक मोगड़ाकलां निवासी लुंबाराम पुत्र मांगीलाल एवं उसके साथी गुमानसिंह पुरा शेरगढ़ निवासी मानवेंद्र सिंह पुत्र गणपतसिंह को गिरफ्तार कर टैक्सी को जब्त किया गया। टैक्सी में शराब संंबंधित दस्तावेज भी नहीं थे। दोनों को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया गया।