राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष न्यासी समिति की बैठक में 54 दावों का निस्तारण
जोधपुर,राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष न्यासी समिति की बैठक में 54 दावों का निस्तारण।राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक रविवार को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में भुवनेश शर्मा (जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में न्यासी समिति के सदस्य डॉ.सचिन आचार्य, सुनील बेनीवाल एवं योगेंद्र सिंह शक्तावत तथा विशेष आमंत्रित सदस्य जगमाल सिंह चौधरी,सैयद शाहिद हसन,राजेश पंवार,नवरंग सिंह चौधरी एवं घनश्याम सिंह राठौड़ (जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) भी बैठक में उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – साध्वी मंजूला का चातुर्मास मंगल प्रवेश
अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक में आज 20 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का निस्तारण कर उनके आश्रितों को एक करोड़ सात लाख चौतिस हजार रुपए एवं बीमारी दावों में 28 अधिवक्ताओं को बतीस लाख उनासी हजार रुपए एवं सेवानिवृत्ति दावों में 06 अधिवक्ताओं को उनचालिस लाख नवासी हजार पांच सौ रूपए के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की। इस प्रकार न्यासी समिति द्वारा कुल 54 दावों का निस्तारण कर कुल एक करोड़ अस्सी लाख दो हजार पांच सौ रुपये राशि की स्वीकृती प्रदान की गई।