Doordrishti News Logo

जोधपुर,वर्ल्ड साईकिल डे के अवसर पर आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जनचेतना के तहत 50 किलोमीटर की साइकिल राईड का आयोजन किया गया। पेडलर्स वर्ल्ड साइक्लिंग ग्रुप के संरक्षक तरुण कुमार ने बताया कि वर्ल्ड साईकिल डे के अवसर पर आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जनचेतना के तहत 50 किलोमीटर की साइकिल राईड का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पेडलर्स वर्ल्ड साइक्लिंग द्वारा आज वर्ल्ड साईकिल डे मनाया गया।

पेडलर्स वर्ल्ड साइक्लिंग ग्रुप द्वारा आने वाले समय में प्रतिदिन 50 किलोमीटर की साईकिल राईड का लक्ष्य रखा गया है। इस ग्रुप की हमेशा यह पहल रही है कि आम जनता को साईकिल राईड से उनके स्वास्थ्य को मिलने वाले लाभ को किन.किन तरीकों से विस्तार से समझाया जाए, जोधपुर की जनता के लिए इस प्रकार के आयोजन का मकसद न केवल उनको साईकिल राईड से मिलने वाले फायदों से अवगत कराना है बल्कि महामारी के इस दौर में आम जन को बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि साईकिल राईड से आम जन का स्वास्थ्य बेहतर रहता है तथा आने वाले समय में दिल की बीमारियों, उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव रहता है। इस आयोजन के अवसर पर पेडलर्स वर्ल्ड साईविलग ग्रुप के रियाज, हरदीप, डी के हेमन्त, दीपक, प्रीतेश सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ये भी पढ़े – प्रभारी मंत्री महेन्द्र चैधरी आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे