कबाड़ गोदाम से 50 किलो स्क्रेप चोरी
गोदाम के पीछे की दीवार तोड़ घुसे चोर
जोधपुर,कबाड़ गोदाम से 50 किलो स्क्रेप चोरी। शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में जी सेक्टर में एक कबाड़ गोदाम में गुजरी रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 45-50 किलो तांबा, एल्युमिनियम,पीतल और लोहे का स्क्रेप चोरी करने के साथ गौशाला दानपेटी से नगदी चोरी कर ले गए। गोदाम मालिक ने इस बारे में मामला दर्ज करवाया है। गोदाम के पीछे की दीवार से पत्थर की पट्टियां निकाल कर वारदात को अंजाम दिया गया।
इसे भी पढ़ें- डॉ प्रभुप्रकाश गुप्ता माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष नियुक्त
महामंदिर भील बस्ती मारवाड़ नगर निवासी मनोहरलाल पुत्र मंगलाराम की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि प्रतापनगर जी-13 राजकीय अस्पताल के पीछे उसका कबाड़ का गोदाम है। 14-15 की रात को अज्ञात चोरों ने गोदाम के पीछे से पत्थर की पट्टियां निकाली और फिर प्रवेश कर वहां से 45-50 किलो स्क्रेप चोरी कर ले गए। संभवत: प्लास्टिक के कट्टों में स्क्रेप भरकर ले जाया गया है। चोरों ने गौशाला के लिए रखी दानपेटी से भी तकरीबन 3 हजार की नगदी के साथ गल्ले से चिल्लर लेकर चले गए। चोरी गए स्क्रेप की अनुमानित कीमत 30 हजार रुपए है।
न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews