5 हजार का इनामी गैंग रेप का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने नाबालिग के साथ गैंगरेप करने के मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे 5 हजार रूपए के इनामी मुख्य आरोपी को खेड़ापा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि गत वर्ष सात जनवरी को खेड़ापा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का तीन युवकों ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया था। मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे पांच हजार रूपए के ईनामी मुख्य आरोपी ओसियां तहसील के जसनाथपुरा थोब निवासी कानाराम पुत्र भींयाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews