रेलवे अस्पताल में महिला की नाक से निकाली 5 सेंटीमीटर की पथरी

  • राइनोलिथ और साइनस में फंगस से बंद हो रही थी नाक
  • अन्य गंभीर रोगों के बावजूद हाईरिस्क ऑपरेशन से महिला को पहुंचाई राहत

जोधपुर,रेलवे अस्पताल में महिला की नाक से निकाली 5 सेंटीमीटर की पथरी। आमतौर पर गॉल ब्लेडर, किडनी अथवा मूत्र मार्ग में पथरी की परेशानी और उसके ऑपरेशन के मामले पढ़े-सुने जाते हैं लेकिन नाक की पथरी का कोई केस शायद ही आपने सुना हो।

यह भी पढ़ें – डबल ट्रेप शूटिंग में जोधपुर के सैयद ज़ुनैद ने जीता सिल्वर मेडल

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल इस तरह का पहला मामला सामने आया जिसमें रेलकर्मी की आश्रित महिला की नाक में एक या दो नहीं पूरे पांच सेंटीमीटर की पथरी(राइनोलिथ) का होना पाया ही नही गया बल्कि अनेक रोगों से ग्रस्त होने के बावजूद शनिवार को बेहद हाईरिस्क ऑपरेशन कर चिकित्सक ने 50 वर्षीय इस महिला को इस पुरानी पीड़ा से मुक्ति दिलाकर राहत पहुंचाई।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे अस्पताल के मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में आधुनिक सुविधाओं से रोगियों को जटिल रोगों के उपचार से राहत मिलने लगी है जो बड़ी उपलब्धि है।

रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने बताया कि जोधपुर मंडल पर कार्यरत सीनियर टेक्नीशियन राजेंद्र जावा की आश्रित महिला को नाक में पथरी और फंगस इंफेक्शन की शिकायत थी तथा अनेक प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में उसकी अन्य बीमारियों को देखते हुए किसी ने ऑपरेशन के लिए फिट देने की रिस्क नही ली।

उन्होंने बताया कि मर्ज बढ़ता देख राजेंद्र ने इस संबंध में रेलवे अस्पताल में नाक,कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ गुलाबसिंह सारण से संपर्क कर इस बारे में परामर्श किया। इस पर डॉ सारण आवश्यक जांचे करवाने के बाद इस हाईरिस्क ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए और शनिवार को महिला की नाक की पथरी (राइनोलिथ) का ऑपरेशन कर साइनस में फंगस के कारण बंद नाक खोलकर उसे बड़ी राहत पहुंचाई।

डॉ सारण ने बताया कि गुर्दे की बीमारी,डायबिटीज,बढ़े हुए यूरिया और क्रिएटिनिन के कारण महिला का नाक की पथरी का ऑपरेशन जटिल व रिस्की था लेकिन उन्होंने हाईरिस्क लेकर इसे सफलतापूर्वक पूरा किया।

ऑपरेशन थिएटर में निश्चेतना विशेषज्ञ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन,डॉ प्रद्युम्न कुमार,नर्सिंग स्टाफ विनीता पंवार, ऋषि गहलोत, ड्रेसर सुरेंद्र व चंद्रप्रकाश का इसमें सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें – महिला चिकित्सक के अस्पताल में तोडफ़ोड़,जान से मारने की धमकी

समय पर मिला उपचार,रोगी को राहत,वरना होती यह दिक्कत
तीन से लेकर चालीस साल तक की आयु के छोटे बच्चों व बड़ों में इस तरह की नाक की पथरी का होना संभव है जिसका आकार दो से लेकर पांच सेंटीमीटर तक हो सकता है। इससे अधिक बड़ी होने पर यह पथरी नाक के साइड या तालु में छेद कर बाहर भी आ सकती है। इस तरह के जटिल रोग से पीड़ित महिला को उपचार मिलने से इस रोग व इससे जनित अन्य आशंकाओं से मुक्ति और राहत मिल गई।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025