5.70 ग्राम एमडीएमए व अवैध देशी शराब बरामद,दो महिलाएं गिरफ्तार

जोधपुर,5.70 ग्राम एमडीएमए व अवैध देशी शराब बरामद,दो महिलाएं गिरफ्तार। शहर की महामंदिर पुलिस ने अवैध शराब और एमडीएमए ड्रग के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 500 लीटर वॉश को भी नष्ट किया।

यह भी पढ़ें – युवक पर चाकू से हमला कर लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी शिवलाल ने बताया कि पुलिस निरीक्षक आबकारी विभाग के विक्रमसिंह द्वारा भदवासिया एरिया में ज्वाईन्ट रेड/नाकाबन्दी की गयी। तब एक महिला सुमन पत्नी धर्माराम उर्फ पिल्लू सांसी निवासी गली नम्बर 5 भदवासिया महामंदिर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 5.70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद की गई। राधा पत्नी राजुराम सांसी निवासी सांसी बस्ती भदवासिया जोधपुर पूर्व के कब्जे से 23 देशी शराब के पव्वे जब्त किए गए। पुलिस की तरफ से सघन चैकिंग कर करीब 500 लीटर वॉश नष्ट किया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews