40-units-of-blood-donation-in-blood-heroes-campaign

ब्लड हीरोज अभियान में 40 यूनिट रक्तदान

  • थैलेसीमिया मरीजों के काम आएगा
  • रोटरी ब्लड बैंक में हुआ शिविर

जोधपुर,उड़ान फाउंडेशन व एफएफ ओआई ब्लड डोनर्स ग्रुप की ओर से ब्लड हीरो कैंपेन के तहत रक्तादान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अभियान के तहत थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं। उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि थैलेसीमिया पीड़ित मरीज जिनको 15 दिन के अंतराल में रक्त की आवश्यकता रहती है। एफएफओआई अध्यक्ष आदर्श शर्मा ने बताया कि जोधपुर में 350-400 बच्चे थेलेसीमिया पीड़ित हैं जिसके लिए समय समय पर ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं और अन्य को इसके लिए जागरुक भी करते हैं।

ये भी पढ़ें-सद्बुद्धि के लिए माचिया पार्क पर किया भजन कीर्तन

उड़ान अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने इस अवसर पर 28वीं बार रक्तदान किया।
एडीसी ट्राफ़िक चैन सिंह महेचा, अशोक शर्मा आईआरपीएस, एडिशनल एसपी प्रेम धनणदे,एसीपी ट्राफ़िक शिवनारायण चोधरी, थानाधिकारी सोमकरण,जय किशन सोनी ने रक्तदाताओं का होसला बढ़ाया। रक्त संग्रहन में रोटरी ब्लड बैंक की टीम के अध्यक्ष विनोद भाटिया,डॉ राहुल भण्डारी,सीमा मंगल,रवि शुक्ला,सुरेंद्र विश्नोई,विनोद राव,रमेश लक्ष्मण,जितेंद्र, रामप्रसाद ने सहयोग किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews