जोधपुर, लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान के सदस्य नरेश माकड़ ने पुत्र होने की खुशी में अपने पिता पप्पुराम माकड़ की प्रेरणा से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आज नगर निगम दक्षिण वार्ड संख्या 14 के पाल रोड, अरिहंत नगर स्थित जांगिड़ छात्रावास में श्रीविश्वकर्मा जांगिड कर्मचारी समिति और लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
समिति अध्यक्ष रामदीन शर्मा और शिविर संयोजक नरेश माकड़ ने बताया कि कोरोना महामारी में रक्त की भारी कमी को देखते हुए आयोजित इस शिविर में करीब 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। उम्मेद अस्पताल की मेडिकल टीम ने रक्त संग्रहण किया। जिसमें डॉ मुकुल आनंद आचार्य, नर्सिंग स्टाफ खुशवीर सुथार, भवानी सिंह राजपुरोहित, लेब टेक्निशीयन शेरसिंह गहलोत, जितेंद्र सागर, विक्रम परिहार, सुनील गोदारा, नवीन गहलोत, अब्दुल वाहिद आदि ने सेवाएं दी।
इस अवसर पर नगर निगम दक्षिण महापौर वनीता सेठ, उप महापौर किशन लढ्ढा, क्षेत्रीय पार्षद फतेहराज माकड़, विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति के उपाध्यक्ष डॉ रासाराम सुथार, सचिव जसराज सुथार सहित पदाधिकारी इंजि.आशाराम जांगिड़, इंजि. महेंद्र शर्मा, इंदु शर्मा, उदाराम सुथार, उत्तम कुलरियां, लाल बुंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान के अध्यक्ष रजत गौड़, सचिव रवि तिवाड़ी,सफाई कमेटी चेयरमेन दीपक माथुर, अतिक्रमण कमेटी के घनश्याम भाटी, पार्षद अनिल गट्टानी, पार्षद नरेन्द्र फितानी, मण्डल अध्यक्ष ललित परवानी, भामाशाह संजय जाणी,भजन गायक पंकज जांगिड़, बन्नाराम पंवार, मोतीलाल धूत, लालचन्द सुथार, छोगाराम सुथार, ओमप्रकाश माकड़ आदि उपस्थित हुए।
ये भी पढ़े :- कोरोना में कमाऊ सदस्य खोने वाले परिवार की सहायता करेगा भारत विकास परिषद
सचिव जसराज सुथार ने बताया कि इस रक्तदान से महामारी में आई रक्त की भारी कमी को दूर किया जा सकेगा। शिविर के समापन पर पप्पूराम मांकड़ द्वारा सभी रक्तदाताओं को एन-95 मास्क व पक्षियों के लिए परिंडो का वितरण किया गया। समिति अध्यक्ष रामदीन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।