उप-जिला अस्पताल सालावास भवन के लिए 40.93 करोड़ स्वीकृति

जोधपुर,आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी कड़ी में जोधपुर के सालावास उप जिला अस्पताल के नवीन भवन निर्माण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बलवंत मंडा ने बताया की चिकिसा एव स्वास्थ्य विभाग द्वारा सालावास के उप जिला अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए 40.93 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews