द्वितीय चरण के मतदान के लिए बुधवार को 37 प्रत्याशियों ने किए 54 नामांकन

  • लोकसभा आम चुनाव-2024
  • अब तक 91 प्रत्याशियों ने किए 143 नामांकन
  • बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए एक नामांकन

जयपुर,द्वितीय चरण के मतदान के लिए बुधवार को 37 प्रत्याशियों ने किए 54 नामांकन। लोकसभा चुनाव- 2024 के तहत द्वितीय चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बुधवार को 37 प्रत्याशियों द्वारा 54 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। अब तक 91 प्रत्याशियों ने 143 नामांकन प्रस्तुत किए हैं। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है।

यह भी पढ़ें – महिला की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के लिए मंगलवार को बाड़मेर,जालोर और कोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 5-5, अजमेर,पाली,जोधपुर,चित्तौड़गढ़ और राजसमंद से 3-3,टोंक-सवाई माधोपुर,उदयपुर और झालावाड़-बारां से 2-2 एवं भीलवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है।

-टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा,राजस्थान राज पार्टी के दुलीचंद सैनी।

-अजमेर से नेशनल फ्यूचर पार्टी के शाहबुद्दीन,निर्दलीय भंवर लाल सोनी, भारतीय युवा जन एकता पार्टी के मुकेश गेना।

-पाली से भाजपा के पीपी चौधरी, भारत आदिवासी पार्टी के जीवाराम राणा,निर्दलीय केसराम।

-जोधपुर से निर्दलीय लिखमाराम, बहुजन समाज पार्टी से मंजू देवी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) से रामदयाल।

-बाड़मेर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल,बहुजन समाज पार्टी के लीलाराम,निर्दलीय रायमल, सकूर खां और नेमीचंद।

-जालोर से बीजेपी के लुम्बाराम,भीम ट्राइबल कांग्रेस के तिकमा राम भाटी, निर्दलीय रामलाल देवासी,गोविंद राम और मोहनलाल।

-उदयपुर से इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्र कुमार मीणा और निर्दलीय डॉ.सविता कुमारी आहरी।

-चित्तौड़गढ़ से बहुजन समाज पार्टी के राधेश्याम,निर्दलीय गुलाब चंद और कल्याण सिंह भाटी।

-राजसमंद से बहुजन समाज पार्टी के रामकिशन भादू,निर्दलीय जितेंद्र कुमार खटीक और अर्पित छाजेड़।

भीलवाड़ा से इंडियन नेशनल कांग्रेस के सीपी जोशी।

-कोटा से भाजपा के ओम बिड़ला, बहुजन समाज पार्टी के धनराज यादव,भीम ट्राइबल पार्टी के सरोज सिंह एवं निर्दलीय एकता अग्रवाल और ओमप्रकाश शाक्यवाल।

-झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस की उर्मिला जैन और निर्दलीय पंकज कुमार।

-बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत आदिवासी पार्टी के जयकिशन पटेल ने बुधवार को नामांकन किया।

यह भी पढ़ें – 11 अप्रेल को निकाली जायेगी गवर माता की शोभायात्रा

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कुल प्रत्याशी (कुल नामांकन)
1- टोंक-सवाई माधोपुर: 7 (9)
2- अजमेर: 7 (13)
3- पाली: 6 (11)
4- जोधपुर: 9 (16)
5- बाड़मेर: 11 (17)
6- जालोर: 10 (15)
7- उदयपुर: 5 (11)
8- बांसवाड़ा: 2 (3)
9- चित्तौड़गढ़: 10 (14)
10-राजसमंद: 5 (6)
11-भीलवाड़ा: 4 (7)
12-कोटा: 12 (14)
13- झालावाड़-बारां: 3 (7)

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://affidavit.eci.gov.in/ पर नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां देखी जा सकती हैं।

13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा
दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर,अजमेर,पाली, जोधपुर,बाड़मेर,जालोर,उदयपुर, बासंवाड़ा,चितौड़गढ़,राजसमंद, भीलवाड़ा,कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी। 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025