पुलिस की 36 टीमों ने 250 स्थानों पर दी रेड,चार गिरफ्तार
- पुलिस का एरिया डोमिनेशन
- बीस गिरफ्तारी वारंटों का भी निस्तारण
जोधपुर(डीडीन्यूज),पुलिस की 36 टीमों ने 250 स्थानों पर दी रेड,चार गिरफ्तार। शहर में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर एरिया डोमिनेशन का अभियान चलाया गया। जिसमें 187 पुलिसकर्मियों की 36 टीमों ने जिला पश्चिम के 250 स्थानों पर दबिश दी।
इसे भी पढ़िए – जॉर्डन:स्वदेशी जागरण मंच जोधपुर प्रांत का विचार वर्ग सम्पन्न
डोमिनेशन अभियान के तहत कुल 4 मामले दर्ज किए गए। इनमें प्रताप नगर थाना पुलिस ने आरएनसी एक्ट,देवनगर थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट,कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। जबकि प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक अन्य एक्ट में मामला दर्ज किया।
अभियान में चार आरोपी गिरफ्तार, 20 गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना देवनगर में आबकारी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई। अभियान के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 28 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही 20 गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया गया।
अभियान में एनडीपीएस एक्ट,आर्म्स एक्ट के चालानशुदा 63 व्यक्तियों को भी चेक किया गया। कार्रवाई के दौरान 102 हिस्ट्रीशीटर और 168 को अपराधियों को चेक किया गया।