गोदाम से 3500 किलो सोडियम नाइट्राइट व 760 किलो पटाखे जप्त,संचालक गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),गोदाम से 3500 किलो सोडियम नाइट्राइट व 760 किलो पटाखे जप्त। कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट की उदयमंदिर पुलिस टीम ने एक गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे और सोडियम नाइट्राइट का जखीरा बरामद किया है। इस गोदाम के बगल वाली दुकान में कल आग लग गई थी।

आग बुझाने के दौरान एतिहात के लिए इस गोदाम को खोला गया था,तभी पता चला था कि इस गोदाम में सोडियम नाइट्रेट और पटाखे भरे हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री अपने गोदाम में भंडारण करके रखी हुई थी।

इसे भी पढ़ें – एसडीआरएफ ने एमडीएमएच में आपात स्थितियों से निपटने का दिया प्रशिक्षण

उदयमंदिर पुलिस थाना प्रभारी सीताराम खोजा के नेतृत्व वाली टीम ने इस कार्रवाई के दौरान लगभग 760 किलो पटाखे व गोदाम में 70 बैग सोडियम नाइट्राइट के बरामद किए हैं जिसमें प्रत्येक का वजन 50 किलो है यानी 3500 किलो सोडियम नाइट्राइट पुलिस ने बरामद किया है।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी यासीन अंसारी को गिरफ्तार किया है यासीन अंसारी से पुलिस पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यासीन ने इस विस्फोटक सामग्री रखने को लेकर किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं ले रखा है।

ऐसे में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।उल्लेखनीय है कि कल दोपहर जोधपुर के अंसल प्लाजा के पीछे गली में एक जूते के गोदाम में अचानक आग लग गई थी,देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

मौके पर दमकल के साथ पुलिस भी वह पहुंची। गोदाम में आग बुझाने के बाद जब पड़ोस के गोदाम से धुआं उठने लगा तो पुलिस ने इस गोदाम में भी आग लगने के अंदेशे के कारण उसे खुलवाया तो पुलिस हैरान रह गई दरअसल इस गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे और सोडियम नाइट्राइट का भंडारण करके रखा हुआ था। यह तो गनीमत रही कि मौके पर पहुंची दमकलों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया यदि यह आग पास के गोदाम में पहुंच जाती तो इतना बड़ा धमाका होता जिससे पूरा इलाका थर्रा उठाता। और न जाने कितना भारी नुकसान होता।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026