301 संदिग्ध वाहन चैक 97 का भरा पर्चा बी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। 301 संदिग्ध वाहन चैक 97 का भरा पर्चा बी।पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आयुक्तालय जोधपुर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों की पालना के लिए सायं एवं रात्रि कालीन गश्त के दौरान जांच का विशेष अभियान चलाया गया।

इसे भी पढ़ें – जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन में 16.42 लाख रुपए का गबन

अभियान के दौरान आयुक्तालय क्षेत्र के जिला पूर्व एवं पश्चिम में कुल 301 संदिग्ध वाहन चैक किए गए तथा राजकोप ऐप पर कुल 184 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 97 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा ‘बी’ भरा गया।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के 60 पुलिस एक्ट में 45 कार्रवाई,शराब पीकर वाहन चलाने वाले 50 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत 16 बंपर लगे वाहनों,दस काला शीशा लगे वाहनों,आठ टैक्सी चालकों, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले आठ चालकों,पांच रॉन्ग साइड वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालान कार्रवाई की गई।

माइनर एक्ट कार्रवाई में पुलिस थाना बनाड़,महामंदिर एवं नागौरी गेट द्वारा एक-एक कार्रवाई की गई। बनाड़ द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत एक,महामंदिर द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत एक कार्रवाई की गई।