ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के 3 सदस्यों ने लिया देह दान का निर्णय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ से प्रेरित होकर लिया निर्णय
जोधपुर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले सप्ताह मन की बात के 99 वें एपिसोड में जागरूकता के तहत देश के आमजन से देह दान की अपील की थी। इस प्रेरणादायक अपील से प्रभावित होकर आज ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के 3 सदस्यों ने देह दान का निर्णय लेकर फॉर्म भरा। ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी बताया कि सोसाइटी के सदस्य एवं पिछले 18 वर्षों से नियमित रक्तदान करने वाले सत्यनारायण सोनी अपनी पत्नी किरण सोनी व अपने पिता नरसिंह दास सोनी के साथ आज एसएन मेडिकल कॉलेज जाकर देहदान का फॉर्म मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.दिलीप कच्छवाहा के समक्ष भरा। प्रिंसिपल डॉ.दिलीप कछवाहा ने सत्यनारायण सोनी के परिवार के जज्बे की सराहना की तथा इसे मानवता के लिए श्रेष्ठ कार्य बताया।
ये भी पढ़ें- चिकित्सकों का जनहितैषी कानून पर सहमत होना सुखद संकेत-मुख्यमंत्री
अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने जोधपुर के आमजन से भी देह दान जैसे प्रेरणा दायक सेवा कार्य के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.योगीराज जोशी,डॉ आनंद राज कल्ला,शारीरिक रचना विभाग की प्रमुख डॉक्टर सुषमा कटारिया,केयरटेकर रमेश कुमार, ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के करण सिंह राजपुरोहित,सौभाग सिंह, जगदीश तंवर,गिरधारी राजपुरोहित, सुखदेव प्रजापत भी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews