त्योहारों पर ओखा,दानापुर व वलसाड के लिए चलेगी 3 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
यात्रियों का घर आना-जाना होगा आसान
जोधपुर,त्योहारों पर ओखा,दानापुर व वलसाड के लिए चलेगी 3 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन। रेलवे द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली व छठ पूजा त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भगत की कोठी से ओखा,भगत की कोठी से दानापुर और बीकानेर से वलसाड स्टेशनों के बीच चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को त्योहारों पर आवागमन में सुविधा मिलेगी।
भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी स्पेशल
उन्होंने बताया कि ट्रेन 04805, भगत की कोठी-ओखा स्पेशल 12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी सेे सुबह 10.30 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 04.40 बजे ओखा पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 04806,ओखा- भगत की कोठी स्पेशल 13 अक्टूबर से 17 नवंबर तक (6 ट्रिप)प्रत्येक रविवार को ओखा से सुबह 8.20 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 3.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में लूनी,दुंदाडा,समदडी, मोकलसर,जालोर,मोदरान,मारवाड भीनमाल,रानीवाडा,धनेरा,भीलडी, पाटन,मेहसाना,विरमगाव,सुरेन्द्रनगर, वांकानेर,राजकोट,हापा,जामनगर, खाम्बलिया व द्वारका स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल
उन्होंने बताया कि ट्रेन 04813, भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल  09 अक्टूबर से 13 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी सेे सायं 5.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सायं 5.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 04814,दानापुर- भगत की कोठी स्पेशल 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से शाम6.45 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि एक बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में जोधपुर,गोटन, मेडता रोड,डेगाना,मकराना, कुचामन सिटी,नावां सिटी,फुलेरा,जयपुर,गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई,भरतपुर,अछनेरा,आगरा फोर्ट,टूंडला,इटावा,कानपुर,फतेहपुर, प्रयागराज,मिर्जापुर,प.दीनदयाल उपाध्याय,बक्सर व अरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
बीकानेर-वलसाड-बीकानेर स्पेशल वाया मेड़ता-डेगाना-जयपुर
डीआरएम के अनुसार इसी तरह ट्रेन 04713,बीकानेर-वलसाड स्पेशल  10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर सेे सुबह 8.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.20 बजे वलसाड पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 04714,वलसाड-बीकानेर स्पेशल 11 अक्टूबर से 15 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को वलसाड से दोपहर 1.05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में नोखा,नागौर,मेडता रोड, डेगाना,मकराना,कुचामनसिटी,नावां सिटी, फुलेरा,जयपुर,दुर्गापुरा,सवाई माधोपुर, कोटा,रामगंजमडी,भवानीमंडी,शामगढ, नागदा,रतलाम,वडोदरा,भरूच,सूरत व नवसारी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।