जोधपुर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की अवहेलना करने पर नगर निगम उत्तर की टीम ने 3 प्रतिष्ठानों को सीज करने की कार्रवाई की है। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू घोषित किया है। सभी प्रतिष्ठानों को रात्रि 10 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने को लेकर नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मंगलवार को नगर निगम उत्तर की टीम ने निरीक्षण के दौरान रात्रि 10 बजे बाद दुकान खुली रहने पर सिवांची गेट स्थित लक्ष्मी पान भंडार, त्रिपोलिया बाजार स्थित सन साइन बेकर और पावटा स्थित नमस्कार स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट को सीज करने की कार्रवाई की। आयुक्त तोमर ने शहरवासियों से अपील की है कि वह राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें ताकि सभी मिलकर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।
गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 3 प्रतिष्ठान सीज

ByEditor in Chief- RS Thapa
Apr 1, 2021 ###कार्यवाही, ##जोधपुर, ##नगरनिगम, ##प्रशासन, #अवहेलना, #कोरोना_गाइडलाइंन, #नगरनिगम_आयुक्त