3.762 किलो अफीम का दूध बरामद एक गिरफ्तार एक लाख जब्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),3.762 किलो अफीम का दूध बरामद एक गिरफ्तार एक लाख जब्त। मंडोर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक पुराने अपराधी चेतन राम देवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की बिना नंबर की एसयूवी कार से 3 किलो 762 ग्राम अफीम का दूध,एक लाख नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

कारोबारी के हत्यारों की तलाश में जोधपुर कमिश्नरेट में हथियारबंद नाकाबंदी

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त शाहीन सैयद के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विरेंद्र सिंह के सुपरविजन और सहायक पुलिस आयुक्त मण्डोर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में थानाधिकारी मंगलाराम नाथ मय टीम ने यह कार्रवाई की।

मंडोर क्षेत्र में एक संदिग्ध बिना नंबर की महिंद्रा एयसूवी कार को रोका गया, जिसकी तलाशी में उक्त मादक पदार्थ व नकद राशि बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी नेतड़ा, तहसील बावड़ी, थाना करवड़ निवासी चेतन राम देवासी पूर्व में भी वर्ष 2008 से 2014 तक एनडीपीएस एक्ट में 6 वर्ष की जेल की सजा काट चुका है। वर्तमान में वह श्रीगंगानगर पुलिस को भी एनडीपीएस के एक अन्य प्रकरण में वांछित था।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरामद अफीम का दूध मंदसौर (मध्यप्रदेश) से खरीद कर लाया था। मामले की अग्रिम जांच पुलिस थाना करवड़ के थानाधिकारी लेखराज द्वारा की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।