निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में 260 मरीजों की जांच

गायत्री देवी ट्रस्ट और महिला सेवा समिति ने लगाया शिविर

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में 260 मरीजों की जांच। गायत्री देवी ट्रस्ट जोधपुर और महिला सेवा समिति के ओर से बुधवार को मिल्कमैन कॉलोनी में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 260 मरीजों की जांच की गई।

इसे भी पढ़ें – क़ानून के प्रावधानों का उल्लंघन स्थानान्तरण करने का लाइसेंस नहीं हो सकता-हाइकोर्ट

गायत्री देवी ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया की सेवा परमो धर्म कि कड़ी को आगे बढ़ते हुए गायत्री देवी ट्रस्ट जोधपुर और महिला सेवा समिति द्वारा निःशुल्क चिकित्सा,स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 6 में आयोजित किया गया। इस शिविर में व्यास मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की टीम ने सेवाएं दी।शिविर में 260 मरीजों की जाँच की गई। उनकी बीपी,शुगर की फ्री जांच की गई और फ्री दवाइयां वितरीत की गई। 30 मरीज का चयन अस्पताल में अन्य जांच और ऑपरेशन के लिए किया गया।

शिविर में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया,जिनमें गायत्री देवी ट्रस्ट के चंद्रशेखर अरोड़ा,भूपेंद्र सिंह शेखावत,भारत मेहरा,ढलजी बोराणा,आचुकी देवी बौराणा, अनीता भाटी,सीमा बोराणा,ममता भाटी,रिंकू,नीतू सोलंकी,विजय लक्ष्मी वैष्णव,गीता बोराणा,गणपत बोराणा,मुन्नी देवी बोराणा,हनी भाटी,संतोष बोराणा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में महिला सेवा समिति की अनीता भाटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।