जोधपुर जिले में महंगाई राहत कैम्प जारी
जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 1 लाख 22 हजार 593 कार्डों का वितरण
जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए संचालित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में आम जन में भारी उत्साह है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जोधपुर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का सोमवार को आयोजन किया गया। इन 141 शिविरों में 26 हजार 501 परिवार लाभान्वित हुए। सोमवार को 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 1 लाख 22 हजार 593 कार्डों का वितरण किया गया।
ये भी पढ़ें- एबीवीपी छात्र शक्ति का कुलपति कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन
स्थायी कैंप भी जारी
जिले में 100 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। इनमें शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी कैंप संचालित हो रहे हैं। लाभार्थी इन स्थायी कैंपों में जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews