जोधपुर, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के रक्तदान महाभियान के तहत आज 11वां शिविर मण्डोर प्रखंड द्वारा नागोरी बेरा क्रीड़ा स्थल पर आयोजित किया गया। संयोजक भूपेंद्र कच्छवाहा ने बताया कि बजरंग दल के संयोजक सम्पत भाटी, जिला अध्यक्ष रमेश भंडारी ने विधिवत पूजन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। महाभियान के संयोजक कुलदीप गहलोत ने बताया कि शिविर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों सहित रक्तवीरों ने 25 यूनिट रक्तदान किया। सुरेंद्र प्रजापत के नेतृत्व में मथुरादास माथुर अस्पताल में कार्यकर्ता विजय कुमार व कुलदीप द्वारा प्लाज़्मा डोनेट किया गया। विहिप मण्डोर के अशोक कुमार प्रकाश, लविन सांखला, विक्की राठी, दलपत गहलोत सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

ये भी पढ़े :- इंटर्न व रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार