23वीं राज्य स्तरीय राजपलमोकोन कॉन्फ्रेंस 21,22 सितंबर को
जोधपुर,23वीं राज्य स्तरीय राजपलमोकोन कॉन्फ्रेंस 21,22 सितंबर को। नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन व इंडियन चेस्ट सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 23वीं राज्य स्तरीय राजपलमोकोन 2024 कॉन्फ्रेंस का अयोजन 21, 22 सितंबर को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के श्वसन रोग विभाग कमला नेहरू चेस्ट हॉस्पिटल द्वारा अयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – सर्व वंचित समाज ने निकाली धन्यवाद महारैली,जताया सुप्रीम कोर्ट का आभार
इस अयोजन के चेयरमैन डॉ केसी अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय एव राज्य स्तरीय लेवल के एक्सपर्ट लखनऊ से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, दिल्ली से डॉ एसएन गौड़,चेन्नई से डॉ सुभम शर्मा,सीएमसी वेल्लोर से डॉ विमी वर्गिस,हैदराबाद से डॉ हरी किशन,मेदांता से डॉक्टर सुखराम बिश्नोई आदि भाग लेंगे।
अयोजन सचिव डॉ सीआर चौधरी ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में अस्थमा, सीओपीडी,टीबी,न्यूमोनिया,आई एलडी,लंग कैंसर व आधुनिक जीवन शैली एव पर्यावरण प्रदूषण को भी देखते हुए नवीनतम रीसर्च व अनुशंधान पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।सम्मेलन में तीन ओरेशन अवार्ड,एनके जैन बेस्ट पेपर अवार्ड, पीजी बेस्ट पेपर अवार्ड तथा पीजी क्वीज प्रोतियोगिता रखी जाएगी।
लगभग 400 श्वास रोग विशेषज्ञ इस सम्मेलन में भाग लेंगे इस सम्मेलन का उद्घाटन मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ महेंद्र कुमार आसेरी करेंगे। मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ भारती सारस्वत गेस्ट ऑफ ऑनर होंगी।