जोधपुर में 22 नए डॉक्टरों का पदस्थापन

जोधपुर, कोरोना के बढ़ते मरीजों के बोझ तले दबे जोधपुर के अस्पतालों को शनिवार को कुछ राहत मिली है। इन अस्पतालों में 22 नए डॉक्टरों की सेवा शीघ्र मिलने लग जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा विभिन्न विशिष्टताओं में चयनित 22 सहायक आचार्य को डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर से संबंद्ध विभागों में पदस्थापित किया गया है। राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा के संयुक्त शासन सचिव सुनील शर्मा ने इस सम्बन्ध में शनिवार को पदस्थापना आदेश जारी किए।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस एस राठौड़ ने बताया कि नेत्र विभाग में डॉ सारिका गौड़, चर्म रोग में डॉ मंजूलता वर्मा, प्लास्टिक एवं रिकन्स्ट्रकटिव सर्जरी में डॉ रजनीश गालवा, पीएसएम (कम्युनिटी मेडिसिन) में डॉ मनोज कुमार वर्मा, जनरल मेडिसन में डॉ सुरेन्द्र सिंह भाकल एवं जनरल सर्जरी में डॉ नरेन्द्र सिंह, डॉ महेन्द्र कुमार, डॉ अवधेश कुमार, डॉ रामदयाल व डॉ महेन्द्र चौधरी को सहायक आचार्य पद पर पदस्थापित किया गया है।

ये भी पढ़े :- कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जन अनुशासन लाॅकडाउन बढ़ाने का सुझाव

उन्होंने बताया कि चयनित सहायक आचार्यों में माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डॉ नेहा जैन व डॉ हरिनन्दन मीणा, प्रसूति एवं स्त्री रोग में डॉ विजय सोलिरिया, अस्थि रोग में डॉ निरोत्तम सिंह, पीएमआर (फिजिकल मेडिसिन एन्ड रिहेबिलिटेशन) में डॉ तृप्ति स्वामी, रेडियो डाइग्नोसिस में डॉ सचिन, डॉ अनिल कुमार जांगिड़ व डॉ प्रदीप श्योराण व डॉ नौरतनमल कुमावत, कार्डियोलॉजी में डॉ अनिल बारूपाल, न्यूरो सर्जरी में डॉ हेमन्त कुमार बेनीवाल तथा मनोरोग विभाग में डॉ अशोक चौधरी की पदस्थापना की गई है।

Similar Posts