Doordrishti News Logo

बीमार गायों के लिए बनाई 2100 किलो लापसी

जोधपुर,लम्पि ग्रसित व बीमार गायों के लिए शनिवार रात्रि को कल्पतरु शॉपिंग सेन्टर उद्यान में गौ पोषाहार व संर्वधन सेवादल संगठन के कार्यकर्ताओं ने गौमाता के लिए 2100 किलो की औषधीय लापसी का निर्माण किया। संगठन संस्थापक अध्यक्ष कुँवर नरेन्द्रसिंह बड़गुजर ने बताया कि इस समय में गौ माता की स्थिति बड़ी दयनीय है, उनकी पीड़ा नही देखी जाती। उनको इस पीड़ा से जल्द ही मुक्ति मिले व उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए औषधीय लापसी का निर्माण किया गया है जिसका वितरण रविवार सुबह जरूरतमन्द गौशालों में किया जाएगा।

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद पूजा राठी ने संगठन के कार्यो की प्रशंसा की व सभी से गौसेवा के कार्यों से जुड़ने की अपील की। इस पुनीत कार्य में गौ भक्त महिपाल सिंह, अविरल माथुर, प्रमोद राजपुरोहित, कुसुम सैन,दिनेश जांगिड़,प्रवेन्द्र सिंह, हर्ष व्यास,पंकज वैष्णव,आर्यन सिंह, करण बुडसु, अनिल सिंह,शरद शर्मा, यश जैन, वीरेंद्र सिंह सोलंकी, दिनेश चौधरी, दर्शन कुमार आदि गौ भक्तों ने लापसी निर्माण में सहयोग दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

You missed