youth-injured-in-road-accident-dies

बासनी उद्योग में 210 कृषि पाइप चोरी

जोधपुर,शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित उद्योग नगर में एक कंपनी के 210 कृषि पाइप चोरी हो गए। इस बारे में मालिक ने बासनी थाने में प्रकरण दर्ज करवाया।बासनी पुलिस ने बताया कि बखतारवमल का बाग खांडाफलसा निवासी सागरमल पुत्र धनराज कोठारी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी उद्योग नगर बासनी में कंपनी है। जहां से अज्ञात चोर कृषि के 210 पाइप चोरी कर ले गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़िए-लोकानुरंजन मेले की फोटाग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

कबाड़ में चोरी:-
पावटा प्रथम पोलो क्षेत्र महामंदिर की रहने वाली सरोज पत्नी शिवकैलाश शर्मा ने सूरसागर थाने में रिपोर्ट दी कि उसका एक कबाड़ गोदाम कबीरनगर में स्नेहिल गार्डन के पीछे है। अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र वहां से हजारों का लोहे तांबा का स्क्रेप चोरी कर ले गए। सूरसागर पुलिस ने इस बारे में पड़ताल आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ का एप यहां क्लिक कर इंस्टॉल कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews