हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री से 200 किलो लोहे पीतल का स्क्रेप चोरी

जोधपुर,शहर के बोरानाडा क्षेत्र में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में अज्ञात चोर सेंध लगाकर वहां से 2 सौ किलो लोहे पीतल आदि का स्क्रेप चोरी कर ले गए। इस बारे में फैक्ट्री मालिक की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें-आईटी हड़ताल से महंगाई राहत कैम्प के पोर्टल में आ रही समस्या

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि घटना में रजत टाउन शिप चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी रक्षित सिंघल पुत्र रामरतन ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी बोरानाडा इलाके में राजस्थान आर्ट नाम से हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री है जो जी-42-44 में है। यहां पर गोदाम भी बना रखा है। वह 7 अप्रैल को फैक्ट्री आया तब सही सलामत थी। 22 अप्रैल को फिर फैक्ट्री चेक करने पहुुंचा तो एक कमरे के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम से 150-200 किलो पीतल, लोहे एवं तांबा का स्क्रैप चोरी कर लिया गया। जो हैण्डीक्राफ्ट के काम आता है। बोरानाडा पुलिस की तरफ से अग्रिम जांच जारी है।

यहां क्लिक करें और एप इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews