ऑनलाइन खाते डाले 20 लाख ना तो ऑयल पहुंचा और ना ही रकम लौटा रहा फर्म मालिक
गुजरात की फर्म से मंगवाया था ऑयल
जोधपुर, शहर के निकटतर्वी करवड़ स्थित विनायकपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति से गुजरात की ऑयल बेस फर्म ने 20 लाख की धोखाधड़ी कर ली। पीडि़त का आयॅल का कारोबार है। उसे ना तो ऑयल पहुंचाया गया और ना ही अब आरोपी रूपए लौटा रहे हैं। पीडि़त ने अब पुलिस की शरण लेकर केस दर्ज करवाया है। जांच एएसआई हिरेंद्र कुमार की तरफ से की जा रही है।
करवड़ थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि घटना के संबंध में विनायक पुरा करवड़ हाल प्रोपइराइटर बीसीसीएस इंफ्राक्टेक्चर के कालूराम पुत्र बगडूराम विश्रोई की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि इसकी उक्त फर्म आयुर्वेद अस्पताल के सामने है। उसका कारेाबारी लेनदेन गुजराज के गांधीधाम में श्यामभाई अहीर के साथ चलता आ रहा है। दोनों के बीच ऑयल बेस पर आधारित कारोबार के चलते कालूराम साल भर से उसकी फर्म से ऑयल के लिए रूपए ऑनलाइन खाते में डलवाता आ रहा है।
उसके ऑनलाइन खाते में 20 लाख के करीबन रूपए डलवा चुका है। मगर अब तक ना तो वह ऑयल भेज पाया और ना ही अब रकम लौटा रहा है। श्यामभाई अहीर इसके लिए आनाकानी करने लगा है।थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि घटना में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। जांच एएसआई हिरेंद्र कुमार को सौंपी गई है। अनुसंधान किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews