शातिर सुनारों ने एक युवक को बनाया ठगी का शिकार

जोधपुर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र नागौरी गेट स्थित घोसियों का मदरसा के पास में रहने वाले एक युवक को दो सुनारों ने एमसीएक्स में बिजनैस के नाम पर 20 लाख की ठगी कर डाली। ना तो बिजनैस में पैसा लगाया और ना ही अब रकम लौटा पा रहे है। कोर्ट परिसर में झूठे इकरार और राजीनामा की कार्रवाई भी की। पीडि़त ने अब कोर्ट की शरण लेकर नामजद बदमाशों के खिलाफ खांडाफलसा थाने में केस दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि उदयमंदिर स्थित नागौरी गेट के घोसियों का मदरसा के पास में रहने वाले इस्लामुदीन पुत्र रमजान खां की तरफ से धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसका एक मित्र राजेश पुरोहित है। जो जालोरी गेट एरिया में रहता है। वर्ष 2018 सितंबर में उसने सोने चांदी का व्यापार करने की बात की थी। तब पीडि़त ने कहा कि वह इस बारे में नहीं जानता है और वह नहीं कर सकता है। तब राजेश पुरोहित ने उसे अपने दो परिचितों जालोरी गेट के अंदर दूध चौहटे के पास में रहने वाले दिनेश सोनी और गौरीशंकर सोनी से मिलने के लिए कहा था। इस झांसे में आकर पीडि़त 17 सितंबर 18 को दिनेश सोनी और गौरी शंकर से उनके कार्यालय जालोरी गेट पर ही मिला था। सोने चांदी का व्यापार के बारे में बताया और एमसीएक्स मेें पैसा लगाने का कहा। तब पीड़ित वक्त घटना ही उन लोगों को 20 हजार रूपए दिए थे। फिर धीरे धीरे उससे करीबन 20 लाख रूपए ले लिए गए। मगर उसका काम शुरू नहीं हो पाया।

दिनेश सोनी और गौरीशंकर ने सोची समझी साजिश के तहत रकम को खुर्दबुर्द कर डाला। रूपए मांगे जाने पर और मोटा मुनाफा की बात को कहते हुए राजेश पुरोहित के नाम पर एमसीएक्स में रूपए लगाने को कह दिया। बदले में फर्जी दस्तावेजों से बरगलाते रहे। आखिर में पता लगा कि उसके रूपए ऐंठ लिए गए है तो वे विश्वास में लेने के लिए कोर्ट भी लेकर गए। जहां पर इकरारनामा और राजीनामा पर दस्तखत करवाए गए। वक्त घटना गवाही में कुछ और लोग भी थे। मगर ना तो पीडि़त का एमसीएक्स में बिजनैस शुरू हो पाया और ना ही रकम लौटाई गई। फरवरी 21 में पीडि़त को रूपए लौटाने का आश्वासन दिया गया। मगर वो नही दिए गए और फिर कार्यालय में धमकी दी गई। खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज किया गया है। अब अनुसंधान किया जा रहा है।