2-smugglers-arrested-with-1472-intoxicating-pills-from-medical-store

मेडिकल स्टोर से 1472 नशीली गोलियां सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने देचू मेगा हाइवे पर एक मेडिकल स्टोर से रेड देकर वहां से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिले भर में मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) तथा देचू थाना पुलिस ने थाना हल्के में मेगा हाई-वे में बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस, पेरामिलिट्री फोर्स का मार्च पास्ट

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि देचू थाना क्षेत्र में सेतरावा के पास मेगा हाई-वे पर संचालित जुझार मेडिकल स्टोर पर अवैध नशीली गोलियों की आसूचना पर देचू थाना अधिकारी राजेश विश्नोई के साथ जिला स्पेशल टीम द्वारा जुझार मेडिकल स्टोर के संचालक नखत सिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत निवासी अभयगढ़ जैतसर व कालूसिंह पुत्र शिवदान सिंह राजपूत निवासी डागरी थाना सागड़ जैसलमेर को पकड़ा गया। इस पर मेगा हाई वे पर स्थित जुझार मेडिकल सेतरावा पर दबिश में कुल 1472 नशीली गोलियां बरामद की गयी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews