Doordrishti News Logo
  • फलोदी उपकारागार से भागे दो बंदी मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त
  • चाखू में बरामद 920 किलोग्राम डोडापोस्त तस्करी के है मुख्य सरगना

जोधपुर, जिले के फलोदी उपकारागाह से फरार हुए दो और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि 5 अप्रैल को फलोदी कस्बे के उपकारागृह से फरार हुए 16 कैदियों मे से 2 फरार कैदी शिवप्रताप गोदारा विश्नोई व श्रवणराम सियाग विश्नोई जो मादक पदार्थो व हथियार तस्करी के मुख्य अभियुक्त में सजा काट रहे थे। उनको पकड़ऩे में सफलता प्राप्त की।

इन तस्करों द्वारा मंगलवार को थाना चाखू में पकड़ा गया अवैध डोडापोस्त से भरा ट्रक में मुख्य मुलजिम है। उल्लेखनीय है कि उपकारागृह फलोदी से 16 कैदी फरार होने की सूचना मुख्य जेल प्रहरी नबी बक्स फलोदी पुलिस थाने पर दी गयी थी। 16 कैदीयों द्वारा जेल प्रहरियों पर सब्जी व मिर्ची फैंकते हुये, दरवाजा खोल कर भाग गए थे। अब तक दस आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की जा चुकी है।

एसपी कयाल ने बताया कि स्पेशल टीम ग्रामीण व थानाधिकारी फलोदी को सूचना मिली कि फरार अपराधी जैसलमेर के सरणायत रामदेवरा निवासी शिवप्रताप गोदारा पुत्र बगडूराम विश्नोई व एकल खेरी ओसियां निवासी श्रवणराम पुत्र सुखराम सियाग विश्नोई अपने छुपने के लिये बाड़मेर के पंचपदरा, बालोतरा, जैसलमेर के नाचना के साथ जोधपुर ग्रामीण के भोजासर, जाम्बा व बाप हल्का क्षेत्र में रेतीले टीलों में अपनी लोकेशन बदल बदल कर रह रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा लगातार उनका पीछा कर सूचना के आधार पर निगरानी रखी गई। तब इन लोगों को बाड़मेर के बालोतरा से पकड़ा जा सका।

लगातार लोकेशन बदलते रहे

5 अप्रैल से फरार होने के बाद लगातार नाचना, नोख, बीकानेर के बज्जु व बाप, जाम्बा, भोजासर व बाड़मेर के बालोतरा, पचपदरा क्षेत्र में अपनी विभिन्न जगहो पर अलग- अलग रूप बदल कर विभिन्न नहरी क्षेत्र के मुरब्बों जिसके नजदीक टीले हो उसके आस-पास रहते थे ताकि टीले पर से दूर से पुलिस के आने की गतिविधियों की सूचना उनको मिल सके, इसके अलावा ये मुलजिम लगातार स्थानीय तस्करों के साथ लगातार डोडा पोस्त तस्करी मेें लिप्त थे। 13 जून को सुवालिया फांटा थाना शेरगढ़ के पास पुलिस टीम द्वारा नाकांबदी की गई लेकिन फरार कैदी द्वारा पुलिस नाकांबदी तोड़क़र भाग गए, जिसमें इन मुलजिमानों का वाहन फॉरर्चुनर क्षतिग्रस्त हो गयी थी, उक्त वाहन को तैयार करवाने के लिये बालोतरा में स्थित गैराज में ले गए।

पुलिस टीम ने बदला वेश

पुलिस टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर वेश बदल कर बालोतरा में वहां गैराज के आस-पास रूके रहकर लगातार निगरानी करते रहे लेकिन मुलजिमान को इनकी भनक लगने से वह अपने स्वयं को पुलिस पकड़ से दूर रखने के लिए बालोतरा के निजी अस्पताल विश्नोई अस्पताल में भी मरीज बनकर आईसीयू में भर्ती होकर छुपने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम द्वारा सजगता से उसकी तलाश कर लिया तथा विश्नोई अस्पताल के डाक्टर से कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके बारे में जानकारी दे दी, जिस पर पुलिस द्वारा बालोतरा में निजी अस्तपाल से इन बदमाशों को दस्यताब किया जाकर गिरफ्तार किया।

इन अपराधियों द्वारा जेल से फरार होने के बाद इनके विभिन्न मामलों के 02 मुकदमें पंजिबद्व किये जा चुके है जो जैर अनुसंधान है। इन बदमााशों द्वारा चाखू में पकड़े गये अवैध डोडा पोस्त ट्रक की तस्करी के मुख्य मुलजिम है। इन फरार कैदी तस्करों द्वारा अपनी पिकअप जो बिना नम्बरी के रूप डोडा पोस्त तस्करी में प्रयुक्त कर रहे थे, इस पिकअप वाहन को पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ दस्तयाब किया था, लेकिन उक्त फरार कैदी रात्रि में भागने में सफल रहे थे।

>>> 007 गैंग का एक गुर्गां गिरफ्तार

Related posts: