Doordrishti News Logo

जोधपुर, उम्मेद अस्पताल में बच्चों व महिलाओं के लिए संचालित डेंटल क्लिनिक अब 19 जुलाई से महात्मा गांधी अस्पताल की ओपीडी के कमरा नंबर 38 में लगेगी। इसकी शिफ्टिंग के लिए डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ ने आदेश जारी कर दिए हैं।

इसके तहत उम्मेद की डेंटल क्लिनिक को स्टाफ, संसाधनों व उपकरणों के साथ एमजीएच में शिफ्ट किया जाना है। इसके बाद एमजीएच में चार क्लीनिकल व तीन नॉन क्लीनिकल विभाग हो जाएंगे। दरअसल, अभी एमजीएच में मेडिसिन, सर्जरी व ऑर्थोपेडिक तीन क्लीनिकल सहित रेडियोलॉजी, एनेस्थिसिया व फॉरेंसिक 6 विभाग ही संचालित होते हैं।

ये भी पढ़े  – जयपुर के आमेर में आकाशीय बिजली गिरी, 16 की मौत

Check price & Details👆