शहर में 180 नाबालिग वाहन चलाते मिले,गाड़ियां जब्त
-कमिश्ररेट पुलिस का अभियान
-विशेष अभियान के तहत अब तक 2830 चालान
जोधपुर(डीडीन्यूज),शहर में 180 नाबालिग वाहन चलाते मिले,गाड़ियां जब्त। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात एवं मुख्यालय) शहिन सी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) दुर्गाराम चौधरी के सुपर विजन में यातायात पुलिस द्वारा रामदेवरा मेले को ध्यान में रखते हुए और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 16 अगस्त से 31अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान तेज गति, बिना हेलमेट वाहन चलाना,दुपहिया पर तीन सवारी,बिना नंबर प्लेट, बिना कागजात तथा नाबालिग द्वारा दोपहिया व चारपहिया वाहन चलाने जैसे मामलों पर केंद्रित है।
अभियान के तहत अब तक कुल 2830 चालान काटे गए है। इसके साथ नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे 180 वाहन जब्त किए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट भेजकर जब्त वाहनों की आरसी निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 199 ए के तहत यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है,तो उसके माता-पिता या अभिभावक और वाहन मालिक जिम्मेदार माने जाएंगे।
ऐसे मामलों में तीन साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है। साथ ही नाबालिग को 25 वर्ष की आयु तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। यदि कोई माता-पिता या वाहन मालिक नाबालिग को वाहन सौंपते हैं,तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अलग अलग जगहों से तीन बाइक चोरी
नो एंट्री उल्लंघन पर भी कार्रवाई:-
शहर के नो-एंट्री में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों के खिलाफ भी दो दिनों में 18 चालान कर वाहन जब्त किए गए हैं। रामदेवरा मेले के दौरान महिला यात्री जातरू की सुरक्षा हेतु बाबा रामदेव मंदिर मसूरिया के आसपास के चौराहों पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को तैनात किया गया है। इन यूनिटों का नेतृत्व पुलिस उप निरीक्षक कर रहे हैं। महिलाएं किसी भी अप्रिय घटना की शिकायत पुलिस नियंत्रण कक्ष जोधपुर के नंबर 0291-2650777 या 100 पर तत्काल कर सकती हैं।