फेस्टिवल सीजन के दस दिनों में बिके 18 हजार प्लेटफॉर्म टिकट
- रेलवे को मिला पौने दो लाख का राजस्व
- प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त भीड़ पर निगरानी
- बिना प्लेटफॉर्म टिकट है जुर्माने का प्रावधान
जोधपुर,फेस्टिवल सीजन के दस दिनों में बिके 18 हजार प्लेटफॉर्म टिकट। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने त्योहारी सीजन के दस दिनों में 18 हजार प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री से पौने दो लाख रुपए से भी अधिक राजस्व अर्जित किया है। मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर टिकटों की गहन जांच की जा रही है तथा यात्रियों को गाड़ी पर छोड़ने आने वालों की अतिरिक्त भीड़ पर निगरानी भी रखी जा रही है।उन्होंने बताया कि रेलवे ने फैस्टिवल सीजन में प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन पर टिकटों की जांच और तेज की है जिससे प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री में भी वृद्धि आंकी गई। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में इस महीने 6 नवंबर से 15 नवंबर तक दस दिनों की अवधि में जोधपुर रेलवे स्टेशन पर कुल 17 हजार 713 प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री दर्ज की गई जिससे रेलवे को एक लाख 77 हजार 130 रुपए की आय हुई।
उन्होंने बताया कि आम तौर पर रेलवे स्टेशन पर रोजाना हजार-बारह सौ प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री होती है मगर त्योहार पर यह आंकड़ा ढाई हजार तक पहुंच गया। दीपावली पर 12 नवंबर को 1056,13 नवंबर को 2085,14 नवंबर को 2348 व 15 नवंबर को 2084 प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री हुई।
यह भी पढ़ें – 1.74 करोड़ के नकली नोट बोरानाडा इंडस्ट्रीयल एरिया में छापे गए
क्या होता है प्लेटफॉर्म टिकट
प्लेटफॉर्म पर परिचितों अथवा रिश्तेदारों को छोड़ने अथवा लेने आने वालों को प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट लेना अनिवार्य होता है। कोई भी व्यक्ति 10 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट लेकर पूरे दिन प्लेटफॉर्म पर नहीं रह सकता। प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के केवल दो घंटे तक ही वैलिड रहता है। यानी आप एक बार टिकट खरीदने के बाद केवल दो घंटे तक ही इसका इस्तेमाल प्लेटफॉर्म पर आने-जाने के लिए कर सकते हैं। इसलिए अगली बार जब आप भी अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को लेने या छोड़ने जाएं और प्लेटफॉर्म टिकट खरीदें,तो समय का ध्यान जरूर रखें, कहीं ऐसा न हो कि दो घंटे बीतने के बाद आप प्लेटफॉर्म पर रहें और आपको जुर्माना देना पड़े।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews