18 एनसीसी कैडेट्स को ‘सी’ सर्टिफिकेट
जोधपुर(डीडीन्यूज),18 एनसीसी कैडेट्स को ‘सी’ सर्टिफिकेट।मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के 18 एनसीसी केड़ेट्स ने नेशनल केडेट कोर के प्रतिष्ठित ‘सी’ सर्टिफिकेट हासिल किया है। इस सफलता से विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक,प्रेसिडेंट डॉ.जमील काज़मी और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के मेंबर निसार अहमद खिलजी ने सफल केडेट्स की हौसला बढ़ाया।
प्रमाण पत्र लेकर यूनिवर्सिटी के सिटी ऑफिस पहुंचने पर चेयरपर्सन मौहम्मद अतीक ने केडेट्स को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने केडेट्स को भविष्य के सैन्य अधिकारी बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि युवाओं में अनुशासन, देशप्रेम और नेतृत्व की भावना को प्रबल करेगी। विश्वविद्यालय को अपने केड़ेट्स पर गर्व है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.जमील काज़मी ने कहा कि एनसीसी की यह सबसे उच्च स्तरीय परीक्षा है जिसे पास करने वाले छात्र सैन्य सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता प्राप्त करते है। उन्होंने केडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य निसार अहमद खिलजी ने आशा जताई कि ये कैडेट्स भविष्य में विश्वविद्यालय के साथ देश का नाम रोशन करेंगे। विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर डॉ.अब्दुल्लाह खालिद ने बताया कि 18 केड़ेट्स ने कठिन परिश्रम, अनुशासन,प्रशिक्षण,अभ्यास के साथ परिक्षाओं को उत्तीर्ण कर यह मकाम हासिल किया है।
प्रदेश की 2126 पंचायतों में शुरू होंगे अटल ज्ञान केंद्र,मिलेगी ई-लाईब्रेरी की सुविधा
इन 18 केड़ेट्स को मिल ‘सी’ सर्टिफिकेट
करूणा गोयल,तरन्नुम,रूबीना पंवार, ईशा राजपुरोहित,वर्तिका गुर्जर, मुस्कान,बालाराम,राहुल मकवाना,
रईस, माधव गौड़,आईदान सिंह,
दिलदार सिंह,प्रदीप बोराना, नेमाराम
15. आर्यन खान,डूंगरराम,नूर मोहम्मद, विरेन्द्र चौधरी।