जिला स्तर पर मनाया 16वां सांख्यिकी दिवस

जिला स्तर पर मनाया 16वां सांख्यिकी दिवस

जोधपुर, प्रो.पीसी महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास क्षेत्र में दिये गए योगदान के उपलक्ष में उनके जन्म दिवस को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2007 से प्रतिवर्ष सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है इसी क्रम में जिला स्तर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जोधपुर द्वारा बुधवार को 16वां सांख्यिकी दिवस ‘‘सतत विकास के लिए डेटा’’ विषय पर पंचायत समिति लूणी सभागर में आयोजित किया गया।

जिला स्तर पर मनाया 16वां सांख्यिकी दिवस

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सहायक निदेशक सांख्यिकी चित्रेश भार्गव,अध्यक्षता वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रभारी सहायक निदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय रुपसिंह राजपुरोहित विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत उपनिदेशक सांख्यिकी विभाग सुधीर माथुर एवं विभिन्न विभागों में पदस्थापित सांख्यिकी कार्मिकों तथा केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारियों तथा अन्य विभागों के कार्मिकों ने भाग लिया।

उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जोधपुर मोहनराम पंवार ने प्रो.पीसी महालनोबिस की जीवनी एवं साख्यिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा जनआधार योजना, जन्म-मृत्यु पंजीयन, एनएसएस सर्वे एवं विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए सतत विकास के लक्ष्य 2030 की योजना पर प्रकाश डाला।

सेवानिवृत्त वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एनएसओ अजय कुमार व्यास ने ‘‘सतत विकास के लिए डेटा’’ पर विस्तृत जानकारी दी। सांख्यिकी अधिकारी हुक्मीचन्द लखारा ने सांख्यिकी की जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन साख्यिकी अधिकारी तुलसीराम पंचारिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी दयानन्द गौड़ ने धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts