15th-anniversary-of-hanuman-temple-celebrated-with-enthusiasm

हर्षोल्लास से मनाई हनुमान मंदिर की 15वीं वर्षगांठ

जोधपुर,श्रीयादे नगर में विकास समिति द्वारा हनुमानजी मंदिर की 15वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई गई। संस्थान के अध्यक्ष राणाराम सिंगरवाल ने बताया की गांव की ओर से महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें- नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा

विशनाराम सिंगरवाल ने बताया की गांव के अराध्य हनुमानजी के जन्मोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर पूरा गांव भक्ति का माहौल बना रहा। सोहनलाल सिंगरवाल ने समाज के गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरजाराम ऐणिया, पांचाराम सिंगरवाल, रूगाराम ढीलवाड़ी,अमराराम मोरवाल, बंशीलाल सिनावड़िया,सायरचंद टटवाड़िया,कालुराम सिंगरवाल सहित सभी ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews