दस दिवसीय विशेष अभियान में 158 अपराधी गिरफ्तार

  • जोधपुर रेंज में पुलिस की कार्रवाई
  • मादक पदार्थ तस्करी के लंबित अपराधियों की धरपकड़ के साथ पकड़े इनामी अपराधी

जोधपुर,दस दिवसीय विशेष अभियान में 158 अपराधी गिरफ्तार। संभाग पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण शेर ने कहा कि जोधपुर रेंज में लगातार अपराधियों की धरपकड़ चल रही है। इसमें मादक पदार्थ तस्करी के वांछित से लेकर पुलिस पर हमला करने वालों की धरपकड़ के लिए दस दिन का विशेष अभियान चलाया गया। जिस पर 158 अपराधियों को पकड़ा गया। 4 जुलाई को एक दिवसीय ‘ए’ श्रेणी की नाकबन्दी में 2156 वाहनों को चैक कर एमवी एक्ट के तहत नियमो के उल्लघंन करते पाये जाने पर कुछ वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। 5-6 जुलाई को 102 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 11 से 18 जुलाई के बीच में वांछित अपराधियों की धरपकड़ करते हुए 1523 को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें- अपराधियों से डरी सहमी बालिका का घर से निकलना हुआ दूर्भर

आईजी शेर ने बताया कि श्रृंखला में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान 21 से 31 जुलाई तक जोधपुर रेंज के समस्त जिला क्षेत्रों के थानों में वांछित एवं संगठित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दस दिवसीय विशेश अभियान चलाया गया। रेंज में पुलिस फायरिंग की घटनाओं के प्रकरणों में वांछित 4 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिसमें जोधपुर ग्रामीण द्वारा 3,पाली द्वारा 1अभियुक्त को पकड़ा गया। थाना लोहावट में वर्ष 2019 से फरार 25 हजार का इनामी अपराधी रमेश कुमार, निवासी लोहावट को गिरफ्तार कर पुलिस थाना फलोदी को सुपुर्द किया गया। जिला पाली के थाना सेन्दडा में 25 हजार का इनामी अपराधी वर्ष 2022 का 17 माह से फरार अशोक कुमार उर्फ आसु, निवासी नोकडा थाना आरजीटी को गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम के अपराधों में 51अपराधी गिरफ्तार किए गए।रेंज में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में वांछित 38 अपराधी गिरफ्तार किए गए। जिसमें जिला जोधपुर ग्रामीण द्वारा 9, पाली 6,जालोर 8,सिरोही 6,जैसलमेर 4 एवं बाड़मेर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। रेंज में आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में वांछित कुल 12 अपराधी गिरफ्तार किए गए। जिसमें जिला जोधपुर ग्रामीण द्वारा 1,पाली में 2,जालोर 2, सिरोही 1,जैसलमेर 5 एवं बाड़मेर में 1 अभियुक्त को पकड़ा गया।

पढ़ें पूरी कहानी- पहले पत्नी का गला घोंटा फिर बेटी का,बाद पेट्रोल छिडक़ कर लगा दी आग

रेंज में 23 जिला स्तरीय इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए। जिसमें जिला जोधपुर ग्रामीण द्वारा 11,पाली में 8,जालोर 1,सिरोही 1 एवं बाड़मेर में 2 लोगों को पकड़ा गया। जोधपुर ग्रामीण द्वारा 8 इनामी अपराधी पकड़े गए। इसके अलावा रेंज में 4 वांछित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार किए गए। जिसमें जिला जालोर द्वारा 1, सिरोही द्वारा 1 एवं बाड़मेर द्वारा 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सरकारी कामों में बाधा डालने के प्रकरणों में वांछित 11 अपराधी गिरफ्तार किए गए। जिसमें जिला जोधपुर ग्रामीण में 5, जालोर 2 एवं बाड़मेर 4 में चार लोगों को पकड़ा गया। रेंज में पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों में वांछित 15 अपराधी पकड़े गए। विशेष अभियान के समय 3067 चालान तथा 1728 एफआर न्यायालय में पेश कर कुल 4795 चालान/एफआर का सराहनीय निस्तारण किया गया।

किन जिलोंं में कितना चालान निस्तारण 
जिला जोधपुर ग्रामीण द्वारा 409 चालान व 289 एफआर,पाली 906 चालान व 503 एफआर,जालोर 410 चालान व 228 एफआर,सिरोही 509 चालान व 216 एफआर,जैसलमेर 152 चालान व 120 एफआर एवं बाड़मेर 681 चालान व 372 एफआर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews