156-patients-benefited-in-the-special-ayurveda-medical-camp

विशिष्ट आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 156 रोगी लाभान्वित

आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर

जोधपुर,कुलपति प्रो.(वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा व मार्गदर्शन से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के चिकित्सालय विभाग की साप्ताहिक चलचिकित्सा इकाई द्वारा ग्राम मणाई में एक दिवसीय विशिष्ट आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।

ये भी पढ़ें – आईटी हड़ताल से महंगाई राहत कैम्प के पोर्टल में आ रही समस्या

शिविर प्रभारी सहायक आचार्य डॉ. राजीव सोनी ने ग्रामवासियों से स्वास्थ्यपरक परिचर्चा के साथ मौसमी बीमारियों से बचाव संबंधित जानकारी दी। उन्होंने गर्मी जनित रोग लू लगना, दस्त व त्वचा रोग आदि। जिसमें शल्य,शालाक्य,स्त्री एवं प्रसूति,बाल रोग विभाग व सामान्य रोगों से पीड़ित 156 रोगियों की चिकित्सा की गई। सामान्य रोग जैसे श्वास कास, प्रतिश्याय,नेत्र रोग,कर्णशूल,कर्णपुय, मुखरोग,नासा रोग,श्वेत प्रदर,रक्तप्रदर, सन्धिवात,त्वचा रोग,मधुमेह,अर्श, भगंदर आदि रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधियाँ उपलब्ध कराई गयी।

सहायक आचार्य डॉ. हेमंत कुमार मेनारिया एवं पीजी अध्येता डॉ. अनुज,डॉ महेंद्र,डॉ मिनांज व डॉ. अंबिका एवं कंपाउंडर राहुल ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी। परिचारक सत्यनारायण व वाहन चालक खिया राम के सहयोग से शिविर सफल संपन्न हुआ। ग्राम सरपंच नेतू मिडल, उपसरपंच मेघ सिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि लेखराज मिडल, समाज सेवी नरपत व एएनएम वीणा कल्ला आदि ग्रामवासियों का सहयोग रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews