Doordrishti News Logo

15 दिवसीय सुरक्षा सखी संवाद पखवाडा,कमिश्ररेट में सुरक्षा सखियों का सम्मान

जोधपुर,15 दिवसीय सुरक्षा सखी संवाद पखवाडा,कमिश्ररेट में सुरक्षा सखियों का सम्मान। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए गए 15 दिवसीय सुरक्षा सखी संवाद पखवाडा के तहत महिलाओं व बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने व महिला संबंधी कानूनों की जानकारी देने वाली सुरक्षा सखियों का शनिवार को पुलिस लाइन सरदार पटेल सभागार में सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें – इंस्टाग्राम पर मैसेज आने पर मांगी मदद,मदद के बाद दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुए समारोह के दौरान सुरक्षा सखियां बनाड़ थाना प्रतिभा, डांगियावास थाना डिम्पल व सूगना देवी,उदयमंदिर थाना कीर्ति व पारू, बासनी थाना जनक कंवर,राजीव गांधी नगर थाना बेबी,सूरसागर थाना भावना गहलोत वअरूणा लीलावत, बोरानाडा थाना मंजू पटेल द्वारा सराहनीय कार्य करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related posts: