{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

प्रथम चरण का मतदान संपन्न कराने 1400 पुलिस जवान रवाना

  • लोकसभा चुनाव-2024
  • श्री गंगानगर,सीकर,नागौर और बीकानेर में संपन्न करवाएंगे चुनाव
  • पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने चुनाव से पूर्व किया ब्रीफिंग

जोधपुर,प्रथम चरण का मतदान संपन्न कराने 1400 पुलिस जवान रवाना।लोकसभा चुनाव के पहले चरण को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जोधपुर से 1400 पुलिस के जवानों का जाब्ता सोमवार को 4 जिलों के लिए रवाना हुआ है।पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में आरआई मुकेश कुमार और सहायक अधिकारी नरपत सिंह व शिव लाल की टीम ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस पार्टियों को विधिवत रूप से रवाना किया।

यह भी पढ़ें – चाकू से जानलेवा हमले का प्रयास,दो आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

डीसीपी आलोक श्रीवास्तव और राजेश यादव के लगातार मॉनिटरिंग के बीच जोधपुर से रवाना हुए 1400 जवानों का जाब्ता चार अलग-अलग जिलों श्री गंगानगर,सीकर,नागौर और बीकानेर में जाकर निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान संपन्न करवाएगा। इससे पूर्व जोधपुर की पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने जवानों और अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ब्रीफिंग की और आवश्यक फीडबैक लेने के अलावा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ देने का आह्वान किया। इस दौरान डीसीपी आलोक श्रीवास्तव और राजेश यादव भी मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews