Doordrishti News Logo

-बिजली तंत्र सुदृढ़ करने को लालसागर में मिली स्वीकृति

132/33 केवी एमवीए हाईब्रिड जीआईएस सब स्टेशन स्वीकृत

जोधपुर,शहर के विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु 132/33 केवी एमवीए हाईब्रिड जीआईएस सब स्टेशन लालसागर स्वीकृत किया है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 75.29 करोड़ रुपए है। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड कांकाणी के अधीक्षण अभियन्ता महेश कुमार सोनी ने बताया कि यह सब स्टेशन आधुनिक तकनीक पर आधारित गैस इंसुलेटेड तकनीकी (जीआईएस) से बनाया जाएगा तथा इस जीएसएस (सब स्टेशन) के लिए 132 केवी की 5 किलोमीटर की भूमिगत केबल बिछाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड निर्माण के आंदोलनकारियों की सुध नही ले रही सरकार

इस सब स्टेशन के स्वीकृत होने से जोधपुर शहर,लालसागर,नागौरी गेट, महामंदिर,बीजेएस,लक्ष्मीनगर, रूप नगर,मगरा पूंजला,भदवासिया, नयापुरा,मंडोर,नागोरी बेरा,पहाडग़ंज एवं बालसमंद आदि क्षेत्र को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से प्राप्त होगी। इस परियोजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्लान में सम्मलित किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews