जोधपुर,बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के 60 दिवसीय रक्तदान शिविर महाभियान में मंगलवार को उम्मेद अस्पताल बल्ड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठोड़ ने बताया की संस्थान के घनश्याम कचछवाह की शादी के सालगिरह पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर 13 युनिट रक्तदान किया शिविर मे सभी रक्त दाताओं को सैनेटाईज व मास्क वितरित किए।

13 unit blood donation by organizing blood donation camp

रविन्द्र, देवेन्द्र जोशी, करण चांगरा, रमेश दास, श्रवण विश्नोई, सत्यनारायण, जीतेन्द्र, बुधाराम, नरेंद्र सिंह, घनश्याम कचछवाह, देव दहिया ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रूप सिह सोलंकी, प्रकाश रावल, अशोक गहलोत, हरिशंकर, घनश्याम प्रसाद, बीएलओ गोविंद शर्मा उपस्थित थे। उम्मेद अस्पताल बल्ड बैक के सुधीर सिंह राठोड़, निशानत सिंह, ताज मोहम्मद उपस्थित थे।

ये भी पढ़े :- सिविल एयरपोर्ट के विस्तार की राह हुई आसान