Doordrishti News Logo

जोधपुर, कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार से लॉक डाउन घोषित किया गया था और इस लॉक डाउन में जारी की गई गाइड लाइन की अवहेलना करने पर जेट उत्तर की टीम ने 7 प्रतिष्ठानों को सीज किया है और जेट दक्षिण की टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 प्रतिष्ठानों को सीज किया।

13 establishment seized

नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन की अवहेलना करने पर जेट उत्तर की टीम ने सोजती गेट के अंदर त्रिपोलिया रोड स्थित चीफ लाइनिंग सेंटर, जालौरी गेट के अंदर स्थित रशीद ऑटो रिपेयर, प्रतापनगर स्थित रियाज ऑटो रिपेयर्स एंड वेल्डिंग, आखलिया चौराहा के पास स्थित सूफी दरबार चिकन, न्यू कोहिनूर के सामने स्थित विंडशील्ड एक्सपोर्ट फाइनेंस, पब्लिक पार्क के पीछे स्थित भुवनेश एजेंसी, शिप हाउस स्थित मारवाड़ ट्रेडर्स को सीज किया गया।

13 establishment seized

कोरोना गार्डन लाइन की अवहेलना करने पर जेट उत्तर टीम ने 30 चालान बनाकर 6500 की जुर्माना राशि वसूल की। इस कार्यवाही के दौरान एसीपी शिवनारायण चौधरी, नगर निगम उपायुक्त शैलेंद्र सिंह, अतिक्रमण प्रभारी मोहन किशन व्यास, सुरेश हंस के प्रभारी आशीष चावरिया मौजूद थे।

ये भी पढ़े  :- काजरी कर्मचारी के मकान में चोरी

नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि राज्य नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी की गई निर्धारित गाइडलाइन की अवहेलना करने पर जेट दक्षिण की टीम ने बिग बाजार, लक्ष्मी किराणा स्टोर, भुक्कड़, एसएम जिम शास्त्री नगर जी सेक्टर, पूनम हार्डवेयर बासनी हड्डी मिल, जगदम्बा शू स्टोर झालामंड को सीज किया गया। बिना मास्क ओर सोशल डिस्टेंसिंग के 30 चालान बनाकर 5600 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की है। कारवाही के दौरान अतिरिक्त कमिश्नर राकेश गड़वाल,एसीपी सुखराम बिश्नोई, सीआई सुमेरदान चारन,अतिक्रमण प्रभारी राजेश तेजी, दीपक कन्नोजिया, दिनेश कल्ला की टीम मौजूद थी।

Related posts: