ख़्वाजा अब्दुल लतीफ शाह का 122 वां उर्स 24 दिसम्बर से
जोधपुर,ख़्वाजा अब्दुल लतीफ शाह का 122 वां उर्स 24 दिसम्बर से। दरगाह ख़्वाजा अब्दुल लतीफ शाह में इस्लामिक महीने जमादी-उल- आख़िर का चाँद नजर आने पर 122वां उर्स 24 दिसम्बर 2024 से शुरू होगा। उर्स की घोषणा दरगाह के सज्जादानशीन पीर नजमुल हसन लतीफी ने की।
उर्स के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए दरगाह प्रवक्ता अमजद खान ने बताया कि सात दिवसीय उर्स मुबारक 24 दिसम्बर को संदल की रस्म,25 दिसम्बर को शाम 5 बजे झंडे की रस्म और रात में तकरीर व नातख्वानी होगी।
यह भी पढ़िएगा – दावते इस्लामी का दो दिवसीय सुन्नतों भरा इज्तिमा संपन्न
इसके अलावा 26 दिसम्बर को महफिल खाने में रात 9 बजे से पहली महफिल ए क़व्वाली,27 दिसम्बर रात 10 बजे कौमी एकता प्रोग्राम,28 दिसंबर शाम 5 बजे बड़ी चादर शरीफ,29 दिसम्बर को सुबह 10 बजे बड़ा लंगर तथा रात 9 बजे से बड़ी महफिल व 30 दिसम्बर अल सुबह कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।
उर्स में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से ज़ायरीन दरगाह में पहुंचेंगे। दरगाह शरीफ में उर्स के दौरान ज़ायरीनो की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।