जोधपुर, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, श्रीराम मन्दिर मौहल्ला विकास समिति तथा चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर संपन्न हुआ। परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि परिषद द्वारा यह 11वाँ शिविर चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पीएफ ऑफिस के पीछे,झंवर रोड पर पहली और दूसरी डॉज को-वैक्सीन की लगाई गई।

11वां वैक्सिनेशन शिविर सम्पन्न

मोहल्ला विकास समिति अध्यक्ष बाबुसिंह ने डॉ संदीप सोनी को धन्यवाद देते हुए बताया कि करीब 200 यूनिट को-वैक्सीन की राजीव नगर यूपीएससी, देवनगर टीम इंचार्ज जितेश सैनी, पीएचएम, राधा-कृष्ण जीएनएम, कोमल अरोड़ा, एएनएम, निरमा एएनएम, दिप्ती व मेडिकल टीम द्वारा सेवाएं दी गई। परिषद से अनिल गोयल, राष्ट्रीय मंत्री सेवा, प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश प्रशाद शर्मा, अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर, उपाध्यक्ष किशन दास बिड़ला, सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा, पुखराज फोफलिया वित्त सचिव, सहसचिव अजय माथुर, ज्योति प्रकाश अरोड़ा व मोहल्ला विकास समिति अध्यक्ष बाबू सिंह, हरीश चन्द्र माथुर, राजू भागवानी, मनीष व्यास, राजेन्द्र सत्यानी, रजिस्ट्रेशन में रितेश माथुर व कुनाल माथुर एवं पण्डित आनन्द शर्मा द्वारा सेवाएं दी गई।

ये भी पढें – प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews