1136 लावारिश अस्थियों का होगा विसर्जन, दिवंगतों की याद में भजन संध्या
पुण्य सरोकार
जोधपुर, पिछले 98 वर्षों से सूर्यनगरी में मानव सेवा तथा परमार्थ कार्य के पर्याय बन चुके हिंदू सेवा मंडल की ओर से समय पर परमार्थ व समाज सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में गत तीन वर्षों में काल कवलित हुए सैकड़ों लावारिश लोगों की आत्मा की शांति के लिए मंडल द्वारा उनकी अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन किया जाएगा। इससे पूर्व शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया।
हिन्दू सेवा मंडल सचिव विष्णुचंद प्रजापत ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में कोरोना काल तथा विभिन्न हादसों में मारे गए 1136 लावारिस शवों की अस्थियां सिवांची गेट स्थित हिंदू सेवा मंडल के स्वर्गाश्रम स्थित अस्थि बैंक में एकत्रित हैं। मण्डल के कार्यकताओं की देखरेख में पूजा अर्चना विधि विधान से पं. विजय दत्त पुरोहित के मंत्रोचारण के साथ अस्थि संचय एवं पैकिग का कार्य पूर्ण हो चुका है। इन लावारिश लोगों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति के लिए मंडल के 21 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह हरिद्वार के लिए रवाना होगा।
शनिवार शाम 6 बजे से घंटाघर स्थित मंडल कार्यालय के सामने ‘एक शाम दिवंगत आत्माओं के नाम’ भजन संध्या हुई। भजन संध्या में ख्यातनाम कलाकार कालूराम प्रजापति, त्रिलोक सिंह नगसा, महेंद्र सिंह पंवार, गजेंद्र राव, गीता मेवाड़ा, रामकिशोर दाधीच, मंजू डागा सहीत कई कलाकार भक्तिरस की सरिता बहाई। इस दौरान लावारिस शवों की अस्थियों को आमजन के दर्शनार्थ रखा गया, जिसमें शहरवासी पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।
रविवार को रवाना होंगे अस्थि विसर्जन के लिए
संस्कार मंत्री राकेश गौड़ के अनुसार रविवार 24 अप्रैल सुबह विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद 21 सदस्य दल हरिद्वार के लिए रवाना होगा। दल में का. प्रधान महेश जाजड़ा, प्रधानमंत्री कैलाश जाजू, उपप्रधान लख्मीचंद किशनानी, सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत, संस्कार मंत्री राकेश गौड़, कोषाध्यक्ष राकेश सुराणा, गौरीशंकर गांधी, स्वयं सेवक मंत्री ताराचंद शर्मा, डॉ. भैरु प्रकाश दाधीच,नरेंद्र गहलोत गोविन्द सिंह राठौड़, प्रेमराज खींवसरा,दिनेश कुमार रामावत, सुरेंद्र सिंह सांखला, मदन सैन, यतिन्द्र प्रजापत आदि शामिल होंगे। यह दल 25 अप्रैल को हरिद्वार पहुंच कर 26 अप्रैल एकादशी के दिन विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी अस्थियों को मॉ गंगा की गोद में विसर्जन करेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews