जिला पश्चिम में पकड़े 11 स्थाई वारंटी और पांच गिरफ्तारी वारंटी
जोधपुर,जिला पश्चिम में पकड़े 11 स्थाई वारंटी और पांच गिरफ्तारी वारंटी। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम में सूरसागर पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ करते हुए 11 स्थाइ वारंटी एवं पांच गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ कर वारंटों का निस्तारण किया।
इसे भी पढ़ें – पंद्रह किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ महिला गिरफ्तार
थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज के सुपरविजन में वांछित अपराधियों व अवैध हथकढ़ शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 स्थाई वारण्टी,5 गिरफ्तारी वांरटी तथा दो प्रकरण आबकारी पंजीबद्ध कर दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया।